बैराज पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी, कर रहे हैं गंगा पूजन

Update: 2020-01-27 07:26 GMT

बिजनौर,  । मुख्‍यमंत्री योगी गंगा बैराज पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में वह गंगा यात्रा का शुभरंभ करेंगे। । मुख्यमंत्री गंगा यात्रा का शुभारंभ करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अभी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं आए हैं। प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा में करीब दो हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गंगा में 16 बोट तैनात की गई हैं। इन बोट पर कमांडो और एनडीआरएफ का सुरक्षा घेरा है।

खराब मौसम के कारण हुई देर

सुबह 11:00 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना थी, लेकिन मौसम को देखते हुए वह थोड़ी देर से आए हैं। बैराज पर करीब 35 मिनट की पूजा-अर्चना के बाद वह जनसभा स्थल पर बने मंच पर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। गंगा यात्रा का शुभारंभ होने के बाद मुख्यमंत्री कार से रामराज (मुजफ्फरनगर) के लिए रवाना होंगे।बिजनौर से कार द्वारा मुख्यमंत्री मीरापुर होते हुए रामराज के मॉडर्न इंटर कालेज पहुंचेंगे। यहां पर जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षा के इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डयूटी में लगाये गये समस्त पुलिस बल को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा ब्रीफ कि‍या गया। कहा कि समस्त फोर्स को अपने व्यवहार, कर्तव्य व डयूटी के प्रति सतर्कता, सजगता के साथ डयूटी निष्पादित करनी है। इसके बाद समस्त पुलिस बल ने अपने-अपने डयूटी प्‍वाइंट पर पहुंचकर रिहर्सल की। सुरक्षा व्यवस्था में ड्रोन कैमरों को भी लगाया गया है। निगरानी हेतु अभिसूचना इकाई को सूचना संकलन हेतु निर्देशित लगाया गया है। जनपद के समस्त होटलों, ढाबो, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन की सघन चैकिंग की जा रही है। गंगा में सुरक्षा के दृष्टिगत नाव व मोटरबोटों को लगाया गया है।

Similar News