सुमित यादव की रिपोर्ट
उन्नाव : गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजसेवी अनुज यादव ने नौनिहालों को प्रति वर्ष की भांति वितरित की पाठ्य सामग्री।पाठ्य सामग्री पा खिल उठे नौनिहालों के चेहरे।जनपद के विकास खंड बिछिया अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नौगवा में समाजसेवी अनुज यादव ने गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए कहा कि कोई भी गरीब संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाए।शिक्षा ही विकास की कुंजी है।इस देश के नौनिहाल यदि शिक्षा से वंचित रह गए तो बापू,अम्बेडकर और तमाम क्रांतिकारियों के सपना अधूरा रह जायेगा।हम सब की जिम्मेदारी है कि हमारा आने वाला कल शिक्षित हो।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे युवा सपा नेता आशीष यादव ने बच्चों को उपहार दिए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशीष यादव ने कहा कि हर गरीब के चेहरे खुशी हो यही इस देश के क्रांतिकारियों का सपना था।हमारे प्रदेश के नौनिहाल शिक्षित हो इसके लिए हम सब को आगे आने की जरूरत है।हम शिक्षकों के प्रयास को सफल बनाने के लिए समाज को जागरूक करें।संसाधनों के अभाव में जो लोग अपने बच्चों को विद्यालय नही भेजते है हम उनको इसके लिए जागरूक करें।समाजसेवी अनुज यादव की के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए आईना है।
उक्त अवसर पर युवा पत्रकार योगेंद्र यादव, प्रसपा नेता शिवम सिंह,सौरभ यादव व विद्यालय स्टाफ व अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।प्रधानाध्यापक ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।