अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयी हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन

Update: 2020-01-26 14:54 GMT

वाराणसी

भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली द्वारा सत्र 2019-20 का अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयी हैण्डबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद्, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में हो रहा हैै।आज दिनांक 26 जनवरी, 2020 को पं0 जवाहरलाल नेहरू क्रीड़ांगण पर आज सेमी फाईनल 02 मैच खेले गये। आज सेमी फाईनल का पहला मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर बनाम पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के बीच खेला गया, जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने 10-15 के अन्तर से जीत दर्ज की। इसके साथ ही अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय हैण्डबाल पुरुष प्रतियोगिता के फाईनल में प्रवेश किया। इस मैच में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के खिलाड़ी अमित सिंह ने 05 गोल किये। दूसरा मैच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी बनाम राम मनोहर लोहिया अवध वि.वि., फैजाबाद के बीच खेला गया। इस मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने मैच के शुरूआत से बढ़त बनाते हुए 22-09 के अन्तर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने फाईनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के विक्रान्त सिंह ने सर्वाधिक 09 गोल किये। ये दोनों के रेफरी बृजेश्वर खरवार, आशीष गुप्ता, अमित पाण्डेय, सूर्यभान रहे।

इस अवसर पर डाॅ. संतोष कुमार-आयोजन सचिव, संयुक्त आयोजन सचिव डाॅ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, डाॅ. सैयद दुलारे हुसैन, डाॅ. राधेश्याम राय, डाॅ. राहुल गुप्ता, कु0 बीना, मीरा यादव, राम लाल, अजय नाथ त्रिपाठी, डाॅ. अशोक श्रीवास्तव, ओंकार नाथ, संतोष कुमार, अरविन्द कुमार, आलोक यादव, निदा फातमा आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News