अयोध्या सरयू नगर विकास समिति का प्रथम स्थापना दिवस गणतंत्र दिवस पर मनाया गया
वासुदेव यादव
अयोध्या। श्री सरयू नगर कॉलोनी विकास समिति रामघाट हाल्ट(मीरापुर द्वाबा) अयोध्या का प्रथम स्थापना दिवस समारोह देश के 71वें गणतंत्र दिवस के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनायागया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर सेल्स टैक्स फैजाबाद श्री जुगुल किशोर पाण्डेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके तुरंत बाद लोगों ने राष्ट्रगान गाया। भारत माता की जय के नारों से पूरी कालोनी गुन्जायमान हो उठी। भारत माता के चित्र पर श्रीअमरनाथ, एस एन बागी, अवधेश कुमार सिंह, उमेश कुमारओझा,मोनासिंह, रुक्मणी देवी, बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पत्रकार वासुदेव यादव, शिवम्, अरुण तिवारी, सीताराम गौड़, रामकृष्ण यादव व शंकर गौड़ सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित किए।
गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने भारत की एकता ,अखंडता एवं सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भारतीय संविधान की रक्षा तथा इसके पंथनिरपेक्ष स्वरूप को किसी भी प्रकार से नष्ट न होने देने का संकल्प लिया । गणतंत्र दिवस समारोह में संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने मंगलाचरण का स्वस्ति वाचन किया। समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने समिति के गठन से लेकर अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि समिति इस कालोनी को बचाने व् इसके विकास हेतु भविष्य में भी सघंर्षशील रहेगी। उन्होंने कहा कि भय,भूख, भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए समिति हर संभव कदम उठाती रहेगी। कालोनीवासियोंकीएकजुटतासे ही सफलता हासिल की जा सकती है। समिति के संरक्षक एस,एन, बागी नेआगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।