गणतंत्र दिवस का महापर्व धूमधाम से मनाया गया, देश की शान तिरंगा फहराराया, राष्ट्रगान हुआ

Update: 2020-01-26 11:33 GMT

मुरादाबाद बिलारी। गणतंत्र दिवस का महापर्व सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया, देश की शान तिरंगा फहराराया, राष्ट्रगान हुआ, सभी जगह संविधान के प्रति शपथ ली गई।तहसील कार्यालय में मुख्य समारोह हुआ जहां एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया, तहसीलदार प्रभा सिंह, बार अध्यक्ष आफाक हुसैन के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने विचार रखे, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने परंपरागत तौर पर देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।नगर पालिका में चेयरमैन ज्योति सिंह ने ध्वजारोहण कर सभी को शपथ दिलाई राष्ट्रगान हुआ ऋषिपाल सिंह, वाजिद हुसैन अंसारी, डॉ राकेश रफीक, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष विनीता रस्तोगी, गायत्री कोहली, गीता कोहली समेत बहुत से लोगों ने भागीदारी की। एसबीएस स्कूल हाथीपुर, शंकर सहाय हर सहाय कन्या इंटर कॉलेज, रामरतन इंटर कॉलेज, सिल्वर ओक अकादमी, वाईआईएस संस्थान, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, जीवन लक्ष्य डिग्री कॉलेज, श्री गोविंद डिग्री कॉलेज, हरि मंगल महाविद्यालय, एमएच मेमोरियल डिग्री कॉलेज, ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुरकाशी, चौधरी ज्ञान सिंह कृषक इंटर कॉलेज असलतपुर, महाराणा प्रताप बाल विद्या मंदिर, hu जनता इंटर कॉलेज, एच एस ए इंटर कॉलेज, माइंडस आई इंटरनेशनल स्कूल, डी पॉल स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थाओं और मदरसों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।..

... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद  

Similar News