बिलारी। ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुरकाशी में डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और ग्रामोदय प्राइमरी पाठशाला का संयुक्त समारोह हुआ सबसे पहले प्रभातफेरी निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया इसके बाद कालेज परिसर में देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी भारत वासियों का त्यौहार है हमें इसकी पवित्रता को बनाए रखना है आज ही के दिन हमारे देश में कानून का शासन लागू हुआ था अर्थात संविधान प्रभावी हुआ था उन्होंने कहा कि हमारा संविधान देश के अंदर रहने वाले सभी जाति धर्म के सम्मान और समान अधिकारों की व्यवस्था करता है इसलिए उसका सम्मान करते हुए सभी लोग हिल मिलकर रहें देश की एकता अखंडता और प्रगति के वास्ते सोचें और काम करें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की उन्होंने भरपूर प्रशंसा की और कहा कि इससे बच्चों के देशभक्ति भाव का पता लगता है। विधायक ने इसके अलावा राम रतन इंटर कॉलेज बिलारी, मोहम्मद अली जौहर मेमोरियल इस्लाम इंटर कॉलेज बिलारी के अलावा बिलारी विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर गणतंत्र दिवस समारोहों में शिरकत की।..
...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद