यादवेश क्रिकेट मेला के सेमीफाइनल में जौनपुर की टीम ने वाराणसी की टीम को 40 रन से पराजित किया

Update: 2020-01-14 12:56 GMT

नौपेड़वा-यादवेश क्रिकेट मेला 2019-20 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में निगोह जौनपुर की टीम ने वाराणसी की टीम को 40 रन से पराजित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीराम पीजी कॉलेज आदमपुर निगोह जौनपुर की टीम ने 20 ओवर में 213 रन बनायें। सिद्धार्थ में (8×4) (8×6) की मदद से 87 रन बनायें। वाराणसी की तरफ से अजय यादव ने 4 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी की टीम, अरुण की मैराथन पारी 74 रन (7×4)(5×6) के बावजूद 173 रन ही बना सकी।

यादवेंद्र ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिया।

कमेंट्री मङ्गल यादव दीपक यादव व स्कोरिंग अमित यादव व आकाश यादव ने किया।

फाइनल मुकाबला 15 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सत्यम मेडिकल जौनपुर और श्रीराम पीजी कॉलेज जौनपुर के बीच खेला जायेगा।

Similar News