एटा : मारहरा पुलिस द्वारा हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश

Update: 2020-01-14 11:29 GMT

एटा : सिकंदराराऊ रोड पर बिजली घर के पास हुयी पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, मारहरा क्षेत्र में हुई गिट्टी भरे ट्रक लूट की घटना का खुलासा, लूटा गया ट्रक, चोरी की एक स्विफ्ट डिजायर कार तथा घटना में प्रयुक्त एक टाटा सूमो गोल्ड (कीमत करीब 50 लाख रुपये) तथा अवैध असलहा कारतूस बरामद

गौरतलब है कि 12 जनवरी को कासगंज से सिकन्द्रराऊ की ओर जा रहे गिट्टी भरे एक ट्रक को लूटा लिया गया था।

पूछताछ करने पर अभियुक्त विजय उर्फ विक्की ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार तथा सूमो गोल्ड उसने अपने साथी राजकुमार उर्फ रोबी तथा छोटू यादव के साथ मिलकर करीब 6 माह पूर्व आन्नद बिहार बस अड्डा, दिल्ली के पास से चोरी की थी। अभियुक्त प्रवीत ने बताया कि यह सूमो गोल्ड उसी की है, जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वे लोग हाईवे आदि पर लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटे गये गिट्टी सेे भरे ट्रक को मारहरा पब्लिक स्कूल के पास से बरामद किया गया है।

अभियुक्तों के विरूद्व थाना मारहरा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह

Similar News