वाराणसी : मकर संक्रांति पर पॉलिथीन मुक्त गंगा का आवाह्न

Update: 2020-01-14 09:37 GMT

वाराणसी  

" मकर संक्रांति पर गंगा को न करें गंदा "

" निर्मल गंगा के लिया संकल्प "

मकर संक्रांति के पर्व पर धार्मिक नगरी काशी में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं भीड़ की वजह से घाटों के अलावा गंगा में भी गंदगी काफी बढ़ जाती है जिसके मद्देनजर नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों ने 14 जनवरी मंगलवार को दशाश्वमेध और राजेंद्र प्रसाद घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच यह अपील किया कि गंगा में पॉलिथीन, धार्मिक तस्वीरें, कपड़े, माला फूल आदि न डालें । लाउडस्पीकर से हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को गंदगी और पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को सजग करते हुए बताया कि पॉलिथीन के इस्तेमाल को बंद करके ही हम गंगा व काशी को स्वच्छ बना सकते हैं । मकर संक्रांति का पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण की सीख भी देता है । भारत में जीवन के समग्र ताने-बाने का केंद्र गंगा हैं । हमें गंगा का संरक्षण करना चाहिए । कपड़े के झोले का वितरण कर सभी को पॉलिथीन का प्रयोग न करने हेतु संकल्पित किया गया ।इस दौरान मृत्युंजय चक्रवर्ती , शुभोजित लाहा, सचिन कुमार , मो. शहजाद , प्रेम चटर्जी, पप्पू मांझी आदि शामिल रहे ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी ।

Similar News