बेखौफ होकर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ दो हत्या

Update: 2020-01-14 09:35 GMT

जौनपुर

पहली घटना हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या

दूसरी घटना कोईलारी गांव में हत्या कर जमीन में दफनाने की घटना

सूबे में बेखौफ होकर बदमाश ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं,उसके बाबजूद जनपद में मौजूद उपमुख्यमंत्री के मौजूद रहने के बाद भी जनपद पुलिस की बदमाशों ने पोल खोल कर रख दी।

ताजा मामला है कल देर रात चंदवक थाना क्षेत्र केके कोईलारी गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बिट्टू की हत्या कर तराव करवट की नहर के किनारे जमीन में गाड़ दिया गया था ,जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो घटना की जानकारी हुई।

वही जनपद में दूसरी घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बगेरावां में आयोजित एक तेरही कार्यक्रम में देर हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक अनिल प्रजापति लालगंज तहसील के हिन्दू युवा वाहिनी‌ के अध्यक्ष अशोक प्रजापति का भाई था और आजमगढ़ जनपद में लेखपाल था। वही पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौकेपर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गयी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बम्मावन निवासी भाजपा नेता राजेन्द्र प्रजापति के पिता का सोमवार को तेरही का कार्यक्रम था।राजेन्द्र के लालगंज आजमगढ़ निवासी रिश्तेदार हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील अध्यक्ष अशोक प्रजापति अपने तीन भाइयों के साथ तेरही में शामिल होने आए थे। वे सभी लोग भोजन करने के बाद घर के लिए निकलने को तैयार थे।मृतक के भाइयों के अनुसार उसी समय थाना देवगांव के करियवा गोपालपुर निवासी श्लोक यादव वहां पहुंच गया और गाली बकते हुए तमंचा निकाल लिया।हमलावर अशोक प्रजापति को लक्ष्य लेकर गोली चला दी उसी बीच अशोक का छोटा भाई अनिल प्रजापति बीच मे आ गया। गोली अनिल के सिर में लगी और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।बदमाशो के इस दुस्साहस और गोली चलने से चीख पुकार मच गयी। गोली मारने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया। मौकेपर मौजूद लोगों एवं परिजनो ने उसे केराकत स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही आज सुबह मृतक अनिल प्रजापति का शव लेकर परिजन केराकत कोतवाली पहुंच गए। मृतक के भाई अशोक प्रजापति ने श्लोक यादव को अनिल की हत्या का आरोपी बताते हुए कोतवाली में लिखित तहरीर दी।कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गयी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी पास के ही किसी गाँव मे अपने मित्र के यहाँ रात्रि में रुका था। किसी के द्वारा जानकारी मिलते ही जब तक पुलिस दबिश देती तब तक हत्यारा मौक़े से फरार हो चुका था। बता दे कि मृतक अनिल प्रजापति मृतक आश्रित कोटे से लालगंज तहसील के चेवार का लेखपाल था। कोतवाली पुलिस की माने तो श्लोक यादव की अशोक प्रजापति से पुरानी रंजिश थी और वह उसकी हत्या के फिराक में था। श्लोक यादव उसका पीछा करते हुए बम्मावन गाव तक आया था और घटना को अंजाम देने के बाद मौक़े से फरार हो गया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Similar News