यूपी में टैक्स फ्री हुई अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर

Update: 2020-01-14 03:25 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को 10 जनवरी को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया गया। यूपी जैसे बड़े राज्य में इस फिल्म के टैक्स फ्री होने से दर्शकों की भीड़ बढ़ सकती है। रविवार तक तानाजी ने 61.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।




इन राज्यों में टैक्स फ्री है छपाक

बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में टैक्स फ्री है। वहीं तानाजी को भी टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी लेकिन इन तीनों ही राज्यों में अभी तक फिल्म को टैक्स फ्री नहीं किया गया है।

10 जनवरी को रिलीज हुई हैं दोनों फिल्में

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक पीड़ित की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म ने रविवार तक कुल 19.02 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' के साथ दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी 10 जनवरी को रिलीज हुई है।

ओम राउत के निर्देशन में बनी 'तान्हाजी : द अनसंग वारियर' ने रविवार को तीसरे दिन 25.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.10 करोड़ और दूसरे दिन शनिवार को 20.57 करोड़ का बिजनेस किया था।

तीन दिन के कलेक्शन को मिलाए तो फिल्म ने टोटल 61.17 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यह जानकारी ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल ट्वीट कर दी है। ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक अगर तानाजी इसी तरह लगातार अपनी कमाई करती रहेगी तो फिल्म इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बन जाएगी।


Similar News