गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे मामले में किसानों को बहकाने वालों पर कार्रवाई होगी : जिलाधिकारी
आजमगढ़
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे किसानों को बहकाने वाले व दुष्प्रचार करने वाले के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्रवाई सुनिश्चित कर दी है। आजमगढ़ जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में कोरिडोर के नाम पर किसानों को भड़काया जा रहा है । जबकि ऐसी कोई बात नहीं है किसानों को भड़काने वाले रामप्यारे यादव ,व उनके समर्थकों के खिलाफ अविलंब वैधानिक कार्रवाई की कार्रवाई की जाएगी. इस बात की जानकारी उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्रा ने दी है। उन्होंने कहा है किसानों को बहकाने का काम रामप्यारे यादव कर रहे हैं ।कोई कॉरिडोर नहीं बनेगा।किसानों को बहकाने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्रवाई सुनिश्चित कर दी है। जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र ने क्षेत्रीय जनता से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे यूपीडा कार्यालय में जमीन बैनामा करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है।जो लोग राजनीति रोटी सेक रहे।जनता उनके बहकाने में आने वाली नही है। जनता अपना हित जानती है।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़