महिला सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता : एसएसपी इटावा

Update: 2020-01-13 16:17 GMT

(सुघर सिंह)

इटावा। इटावा के नए एसएसपी आकाश तोमर ने चार्ज ग्रहण करने के बाद पुलिस लाइन में अपनी पहली प्रेसवार्ता में कहा कि वह जनपद की स्थिति का जायजा ले रहे हैं, जिले में आपराधिक कारोबार पर पूरी तरह पाबन्दी लगेगी और खनन व जमीनी विवादों को गंभीरता से देखकर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि पुलिस जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। डायल 100 पुलिस सड़कों पर दिखाई देगी। विवेचनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जाएगा। जमीनी विवादों की जांच सक्षम अधिकारियों से कराकर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए टीम भावना से काम होगा और न्यायहित में अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि खनन और जमीनों पर कब्जा करने वालों की जांच होगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी। अगर रसूकदार भी गलत कार्यों में लिप्त पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। शहर में यातायात और अतिक्रमण के सवाल पर उन्होंने कहा कि टीम बनाकर जनता को अतिक्रमण से निजात दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी। शहर में सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर उन्हें भी चालू कराया जाएगा क्योंकि अपराध की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि वह अलीगढ़ जिले के निवासी हैं। कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की। एसएसपी आकाश तोमर ने पुलिस विभाग में अपनी नौकरी की शुरुआत कानपुर से ट्रेनिंग अफसर के तौर पर की थी इसके बाद वह जौनपुर और बरेली में एएसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं। एक माह के लिए उनकी तैनाती राज्यपाल सुरक्षा में भी रही है जिसके बाद उन्होंने 29 अप्रैल 2017 को गाजियाबाद में एसपी सिटी का कार्य संभाला। उन्होंने गाजियाबाद, बाराबंकी व संत कबीर नगर में एसपी पद पर रहते हुए उन्होंने कई बार लीक से हटकर जनता की मदद की। महिला सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी इसके अलावा जिले के अपराध पर रोकथाम के लिए कड़े उपाय किए जाएंगे। इलाकों में पुलिस की गश्त भी बढ़ाई जाएगी।

Similar News