CAA के समर्थन में भाजपाइयो ने 151 मीटर का तिरंगा झंडा लेकर रैली निकाली

Update: 2020-01-13 15:36 GMT

रिपोर्ट- आसिफ ज़ैदी

बलिया:  CAAके समर्थन मे भाजपा कि विशाल रैली उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मे निकाली गई । रैली रामलीला मैदान से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्ग से होता हुए टी डी कालेज स्थित पहुचकर समाप्त हो गई ।

इस रैली मे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, सासंद वीरेन्द्र सिंह मस्त,राज्यसभा सासंद नीरज शेखर समेत भाजपा के सभी विधायक मौजूद रहे । रैली से पूर्व राम लीला मैदान मे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ के साथ वक्ताओं ने CAA और NRC के बारे अपने अपने विचार रखे ।

इस विशाल समर्थन महा रैली में महिलाओ के साथ साथ कॉलेज के छात्र छात्राएं भी भारी संख्या में रोड पर उतर कर जोरदार समर्थन ऐलान भी किया। रैली में 151 मीटर का तिरंगा झंडा को लेकर लगो ने अपनी समर्थन जाहिर किया ।



दूसरी तरफ रैली में सामिल हजारों लगो ने CAA,व,NRC, का पोस्टर बैनर लेकर CAA,व,NRC, सपोर्ट मे जोरदार नारे के साथ रोड पर लगो को जागरूक करते निकले ।

Full View

Similar News