पशु आश्रय केंद्र का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख ने किया

Update: 2020-01-13 14:25 GMT

वाराणसी


बड़ागाँव विकासखंड के सिसवा गांव में स्थित पशु आश्रय केंद्र का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख बड़ागांव दीपक सिंह ने किया इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने कहा कि गायों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है प्रदेश की सरकार गोवंश की सुरक्षा के लिए हर विकास खंडों में पशु आश्रय केंद्र का निर्माण करा रही है उसी के तहत विकास खंड बड़ागांव के सिसवा में भी पशु आश्रय केंद्र का निर्माण किया गया है ।पशु आश्रय केंद्र ग्राम प्रधान ने 14 वित्त व मनरेगा के माध्यम से कराया है।इस अवसर फर संजय मिश्रा, विनय पांडेय, संदीप पांडेय, संजय विंद समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।ग्राम प्रधान सुशील मिश्रा ने आने वाले लोगों का स्वागत किया।

रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह वाराणसी

Similar News