फर्रुखाबाद जिले में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में सोमवार को अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में हुई घटना ने हर किसी को झकझोर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक आवारा कुत्ता नर्सिंगहोम में घुस आया और कुछ ही घंटे पहले जन्मे बच्चे की आंख व चेहरा नोच लिया। घटना के कुछ ही देर बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया।
नवजात की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही नर्सिंगहोम संचालक फरार हो गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।