तेजभान सिंह राघव बने विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख

Update: 2020-01-13 12:00 GMT

 मुरादाबाद  बिलारी । विश्व हिंदू परिषद की प्रांत बैठक में तेजभान सिंह राघव निवासी ग्राम अमरपुर काशी को जिला प्रचार प्रमुख,भवनीश सेंगर को विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद देहात का जिलाध्यक्ष, मनोज भटनागर को जिला मंत्री, दिनेश शर्मा को जिला सह मंत्री कै दायित्व दिए गए। यह प्रांत बैठक हापुड़ के इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट में आयोजित की गई। सभी नव दायित्व वान पदाधिकारियों के मुरादाबाद पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने चौधरी चरण सिंह चौराहे पर जोरदार स्वागत किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यकर्त्ताओं ने फूल-माला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रमोद राणा ,रंजीत सिंह, विशाल वीर तूफानी जिला संयोजक बजरंग दल, विपिन गुप्ता, यस गौड़, कुनाल चौधरी, ईशांत सिंह, योगेश ठाकुर ,रामनिवास, राम सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।.

.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News