रामपुर. उत्तर प्रदेश में बीते दिन हुए 14 आईपीएस अफसरों के तबादलो में रामपुर के पुलिस अधीक्षक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डॉ अजय पाल भी थे. जिनके तबादले के बाद रामपुर के नए एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने ज़िले की कमान संभाल ली. ज़िले की कमान संभालते ही नए कप्तान ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की. थाना टांडा में गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात की और इलाके के बारे में जानकारी ली. वहीं लोगों से बात करते हुए एसपी ने उन्हें कानून को अपने हाथ में लेने की शिक्षा भी दे डाली.
मुलाकात के दौरान एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने लोगों से कहा कि महिलाओं और छोटी बच्चियों से छेड़छाड़ करने वालों को पटक- पटक के मारो, ताकि किसी महिला और बच्ची को आने जाने में कोई दिक्कत न हो. एसपी से जब उनके इस निर्देश के बारे में पूछा तो उन्होंने अपने इस बयान पर न बोलते हुए कहा कि लोगों के साथ बात करके सीसीटीवी कैमरा की उपयोगिता के बारे में निर्देशित किया गया है. साथ ही ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों के साथ किस तरह से रिएक्ट करना है. जो किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. बताया गया है.
पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने कहा महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो व अन्य पुलिस टीम भी सचेत रहेंगी और महिलाओं के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करने वाले के साथ गुंडा एक्ट गैंगस्टर एक्ट और जरूरत पड़ी तो एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी. वहीं ऐसे लोग जो शराबी हैं जो महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं या महिलाओं के साथ कुछ दुर्व्यवहार करने का प्रयास कर सकते हैं उन सभी को चिन्हित करके गुंडा एक्ट गैंगस्टर एक्ट या एनएसए की कार्रवाई करके उन सब को जेल भेजा जाएगाय
उन्होंने कहा महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास रहे इसके लिए एंटी रोमियो और पुलिस टीम लगातार गश्त करती रहेगी और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी.