''बधाई हो आपको बिटिया हुई है'' प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

Update: 2020-01-12 03:55 GMT

आजमगढ़

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत ''बधाई हो आपको बिटिया हुई है'' चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा मदरसा मदरसतुल बनात मंगरावा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ''बधाई हो आपको बिटिया हुई है'' पुस्तिका का विमोचन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि इस पुस्तिका में महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया गया, इस पुस्तिका का उद्देश्य है कि लड़कियां इस पुस्तिका के माध्यम से महिलाओं के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाने।

जिलाधिकारी ने कहा कि लड़कों के पैदा होने पर घरों में खुशी होती है, जबकि लड़कियों के पैदा होने पर मायूसी रहती है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को बोझ न समझें, बल्कि उनको अच्छी तालिम दें, जिससे वह आर्थिक उपार्जन में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लड़कियों को अपने अंदर इल्म-तालिम व हुनर पैदा कर अपने नाम को आगे बढ़ाने की जरूरत है और खुद को सशक्त बनाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य व अध्यापिकाओं से कहा कि छात्राओं के अंदर छुपे हुए प्रतिभाओं को पहचाने और उसका विकास करें तथा उनको प्रोत्साहित करें, उनके अंदर सोच पैदा करें कि वह अपनी तकदीर खुद लिख सकती हैं और आगे बढ़ने का हौसला पैदा करें, जिससे लड़कियां आगे बढ़े और अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से कहा कि मदरसों में उन महिलाओं की फोटो लगाएं जिन्होने देश के लिए कुछ किया हो या किसी क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया हो, जिससे छात्राएं मोटिवेट हों। इस अवसर पर मदरसा मदरसतुल बनात मंगरावा की प्रधानाचार्या तसनीम फातिमा, मदरसा अरबिया कासिमुल उलूम मंगारावा की प्रधानाचार्य मुफ्ती अब्दुल कादिर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव सहित अध्यापक,छात्रगण उपस्थित रहे।अतरौलिया में मदरसा वासिरतुल उलूम अतरौलिया, आज़मगढ़ में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ" कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िलाधिकारी द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम "बधाई हो ,आपको बिटिया हुई है" कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि कवि राजाराम सिंह व स्कूल के प्रबंधक रज्जाक अंसारी द्वारा किया गया। जिसमें कवि डॉ राजाराम सिंह ने घर में बेटी पैदा होने पर मातम और बेटा पैदा होने पर खुशी क्यों मनाई जाती है आदि बिंदुओं पर स्कूल के बच्चों को संबोधित किए। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ के जिलाधिकारी द्वारा इस तरह का प्रयास निरंतर किया जा रहा है कि घर में लड़कियां पैदा होने पर खुशी का माहौल हो आज लड़कियां हर कार्य क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल रही है उनके संरक्षण की हम लोगों की पूरी जिम्मेदारी बनती है, क्योंकि लड़कियां अब किसी मामले में लड़कों से कम नहीं। एवरेस्ट चोटी फतह करने वाली पहली महिला बीचेन्द्री पाल का भी उन्होंने जिक्र किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल जमील अहमद ,मुमताज बानो, नेहा ,तमन्ना बेगम, राजकुमार, मौलाना बिलाल तथा मदरसा के छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News