दो से अधिक बच्चे वालों को चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित करें सरकार

Update: 2020-01-04 07:45 GMT

मेरठ : सुरभि परिवार फाउंडेशन ने देश की बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए कानून बनाए जाने की मांग की है। अपनी मांग को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। जनसंख्या नियंत्रण के लिए सुरभि परिवार ने 8 सुझाव भी रखे हैं। इनमें जनसंख्या नियंत्रण के लिए चीन जैसी सख्त नीति अपनाई जाए। प्रत्येक जनपद में एक जनसंख्या अधिकारी की नियुक्ति की जाए। दो से अधिक बच्चे वालों को चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया जाए।

यात्रा दिल्‍ली के लिए रवाना

लड़की की शादी की आयु बढ़ाकर 21 वर्ष की जाए। सभी कॉलेजों में छात्र=छात्राओं को जनसंख्या के प्रति जागरूक बनाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। प्रधानमंत्री समय-समय पर छोटे परिवार का संदेश देते रहें। इसके साथ ही सरकार राष्ट्रीय जनसंख्या दिवस की घोषणा करें। अपनी मांग को लेकर अध्यक्ष दिनेश तलवार व दिशा तलवार ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के साथ ही सुरभि परिवार की यात्रा दिल्ली के लिए रवाना हुई। 

Similar News