चोलापुर थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा है चोरी का सिलसिला

Update: 2020-01-03 13:41 GMT

वाराणसी/चोलापुर

चोरी का खुलासा करने में चोलापुर पुलिस हो रही नाकाम

चोलापुर थाना क्षेत्र में रात तो रात और दिन में भी होने लगी चोरियां

वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पवन कुमार दुबे पुत्र राम जियावन दुबे निवासी बसाव के मुर्गी फार्म जो उनके घर से थोड़ी दूर भोपापुर में स्थित है और चोरों ने रात्रि में उस मुर्गी फार्म से लगभग 200 मुर्गे और 2 सिलेंडर हाथ किया साफ जिसकी लिखित शिकायत गोसाईपुर पुलिस चौकी पर की गई।

वही दूसरी घटना आज दिनदहाड़े ही लगभग 11:00 बजे चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहा पुलिस चौकी अंतर्गत मुर्दहा बाजार में स्थित मौर्य क्लीनिक से क्लीनिक का लाकर तोड़कर चोरों ने हजारों के माल पर किया हाथ साफ जिसकी पूरी वाक्या सीसीटीवी में हुई कैद।

रिपोर्टर दीपक कुमार सिंह वाराणसी




 


Similar News