टूल्लू पम्प मोटर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

Update: 2019-11-24 12:57 GMT

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में गठित टीम उ0नि0 रजनीश कुमार पाण्डेय व कां0 हेमन्त कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर के सहयोग से मुखबिर की सूचना के आधार पर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के पास अभियुक्त अरशद उर्फ छोटू पुत्र गुड्डन को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का मोटर AQUATEX कम्पनी का बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त चोरी के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 921/19 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पूर्व में पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Similar News