अजीत को शरद पवार का जवाब, भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं

Update: 2019-11-24 12:50 GMT

एक तरफ भाजपा बैठक के बाद सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी ट्वीट कर कहा है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। सबकुछ ठीक-ठाक है। मैं एनसीपी में हूं और एनसीपी में ही रहूंगा। हमारे नेता शरद पवार ही हैं। हम महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देंगे और महाराष्ट्र के कल्याण के लिए काम करेंगे। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। अजीत पवार का बयान गलत और भ्रामक है, जो लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रही है।



Similar News