रामलला विराजमान के वकील 24 नवंबर को पहुंचेंगे अयोध्या, सौंपेंगे फैसले की कॉपी

Update: 2019-11-19 06:21 GMT

अयोध्या मामले में रामलला विराजमान की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों का एक दल 24 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगा. वकीलों का यह दल सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी पेश कर रामलला के आशीर्वाद लेगा. इस दल में आखिरी समय में पैरवी करने वाले सीनियर एडवोकेट के परासरण व उनके परिवार के करीब 2 दर्जन सदस्य भी शामिल होंगे. रामलला विराजमान के पक्षकार त्रिलोकी नाथ पांडे के मुताबिक अब तक 42 सदस्यों के आने की सूचना है. यह संख्या परिवार वाले लोगों को मिलाकर और बढ़ सकती है. यह दल दर्शन करने के बाद रामलला के सामने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी भी परिसर के रिसीवर अयोध्या के कमिश्नर को सौंपेगा.

Similar News