सोनभद्र में पुलिस मुठभेड़, बच्ची का अपहरण करने वाला किडनैपर गिरफ्तार

Update: 2025-09-02 08:18 GMT

सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 6 साल की बच्ची के अपहरणकर्ता को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मासूम को टॉफी का लालच देकर अगवा कर लिया था। पुलिस की तत्परता से बच्ची को शीघ्र ही छुड़ा लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, घिरने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घायल किडनैपर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ अपहरण, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Similar News