बाल श्रम पर बैठी तगड़ी पंचायत, व्यापारियों को मिली कड़ी नसीहत

Update: 2025-09-02 10:46 GMT


 

जतिन यज्ञसैनी

बहराइच। मंगलवार को होटल रिजेंसी में देहात संस्था की अगुवाई में हुई बैठक में बाल श्रम के खिलाफ गूंज उठा एक ही नारा ––

“अब बच्चों से मजदूरी नहीं, होगी सिर्फ पढ़ाई”।

बैठक में जिले के बड़े अधिकारी, समाजसेवी और व्यापारी आमने-सामने बैठे और तय किया कि दुकानों व प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिकों का पूरी तरह सफाया किया जाएगा।

बैठक में CWC अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि गरीब बच्चे मजदूरी करने के लिए नहीं, पढ़ने-लिखने और आगे बढ़ने के लिए पैदा हुए हैं। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे बच्चों को काम पर रखने के बजाय सरकारी योजनाओं से जोड़ें।

जिला श्रम अधिकारी सूरज तिवारी ने साफ कहा कि दुकानों पर बच्चों से काम कराना अपराध है। हर व्यापारी ‘नो चाइल्ड लेबर’ का बोर्ड लगाए। पकड़े जाने पर होगी सीधी कार्रवाई।

व्यापारियों की तरफ से दलील और दर्द बयां करते हुए

फूड यूनियन महामंत्री जतिन कुमार यज्ञसेनी ने माना कि बाल श्रम रोकने की जिम्मेदारी सबकी है। लेकिन उन्होंने तीन बड़ी बातें बिंदु वार रखीं गईं। जिसमें व्यापारी वर्ग का विभागीय भय खत्म हो।

अधिकारियों और जिम्मेदार संस्थाओं के नंबर सीधे व्यापारियों तक पहुंचें। मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि आज व्यापारी लेबर क्लास से जूझ रहा है। फिर भी अगर जिम्मेदारों के नंबर हाथ में हों तो जरूरतमंद बच्चों की सूचना तुरंत दी जा सकती है और उन्हें शिक्षा से जोड़ा जा सकता है।

बना साझा संकल्प

बैठक में यह ठान लिया गया कि समय-समय पर संयुक्त बैठकें और जागरूकता अभियान चलेंगे। व्यापारी, अधिकारी और समाजसेवी मिलकर जनपद को बाल श्रम से आजाद कराएंगे।

Similar News