सपा से गठबंधन की शिवपाल ने जताई उम्‍मीद, बोले पहली प्राथमिकता में

Update: 2019-11-18 11:09 GMT

आगरा, । प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी 2022 की तैयारी कर रही है। सपा से गठबंधन प्राथिमकता पर है। यदि नहीं होता है तो फिर अन्य दलों से बातचीत होगी।

सोमवार दोपहर निजी कार्यक्रम में फीरोजाबाद पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी सुन नहीं रहे। मनमानी पर उतारू हैं। सड़कों में गड्ढे नहीं भरे गए और विकास की बात नहीं हो रही। राम मंदिर पर फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष के कोर्ट जाने के सवाल पर कहा सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। हम आम सहमति के पक्षधर थे। जब आम सहमति नहीं बनी तो कोर्ट का फ़ैसला मानना चाहिए। अब मन्दिर नहीं विकास की बात होना चाहिए।


Similar News