निर्मलपुर में बिना अनुमति मस्जिद निर्माण ढहा, 29 लोगों पर मुकदमा

Update: 2025-08-28 11:35 GMT

मुरादाबाद।

थाना क्षेत्र के गांव निर्मलपुर में बिना अनुमति हो रहे मस्जिद निर्माण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात सूचना मिलने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से बनाए जा रहे ढांचे को ध्वस्त करा दिया।

पुलिस के अनुसार गांव के चौकीदार की तहरीर पर 29 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि ये लोग बिना किसी मान्यता और अनुमति के धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य कर रहे थे।

प्रशासन की सतर्कता

अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन किए बिना किसी भी तरह का धार्मिक ढांचा खड़ा करना कानूनन अपराध है। एसडीएम ने बताया कि पहले भी लोगों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा। जिसके बाद मजबूरन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी पड़ी।

माहौल पर नजर

गांव में किसी प्रकार का तनाव न फैले, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि दर्ज मुकदमे की विवेचना की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण सहन नहीं किया जाएगा।

Similar News