30 फीसदी घट गई हिन्दुओं की आबादी...संभल हिंसा मामले में जांच कमेटी ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट
लखनऊ:
संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा पर तैयार करीब 450 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है. तीन सदस्यीय समिति ने यह रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें पिछले दंगों की तिथियां, उनमें हुई जनहानि, प्रशासनिक कार्रवाई और उसके बाद की स्थिति का भी पूरा विवरण शामिल किया गया है.
यह रिपोर्ट पहले राज्य कैबिनेट के समक्ष पेश की जाएगी. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आगामी विधानसभा सत्र के दौरान इसे सदन में रखा जाएगा. माना जा रहा है कि रिपोर्ट में हिंसा के कारणों, प्रशासन की भूमिका, खुफिया तंत्र की नाकामी और भविष्य में ऐसे हालात से निपटने के सुझाव भी शामिल हैं.
450 पन्नों की रिपोर्ट 24 नवंबर संभल हिंसा और जिले के दंगों के इतिहास का पूरा विवरण देगी. तीन सदस्यीय समिति ने मौके पर जांच कर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपी. रिपोर्ट में पिछले दंगों की तारीखें, जनहानि और प्रशासनिक कार्रवाई का भी ब्यौरा है. रिपोर्ट पहले कैबिनेट में पेश होगी, उसके बाद विधानसभा सत्र में रखी जाएगी.रिपोर्ट में भविष्य में हिंसा रोकने के सुझाव भी शामिल हैं.
तीन सदस्यीय समिति को यह रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व हिंसा के तुरंत बाद सौंपा गया था. समिति ने मौके पर जाकर प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवारों से बातचीत की और घटनाक्रम की पूरी पड़ताल की.