नींद की झपकी से हुआ हादसा
बिलारी। मुजफ्फरनगर से बदायूं जिले के वजीरगंज को चला ट्रेलर बिलारी के मुरादाबाद रोड पर स्थित ढाबे के सामने चंदौसी दिशा की ओर खड़े ट्रक में जा घुसा। हादसे के दौरान ट्रेलर चालक स्टेयरिंग और चेसिस के बीच बुरी तरह से फंस गया उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक को घायलावस्था में निकालने के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सवेरे हुए हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक का शव ट्रेलर से बाहर निकाला जा सका।
शनिवार को हादसा सवेरे छह बजे हुआ, मुरादाबाद रोड पर मुजफ्फरनगर से वजीरगंज जा रहा एक ट्रेलर जिसे मुजफ्फरनगर के पंडौरा निवासी टिंकू पुत्र महिपाल चला रहा था।जबकि परिचालक जिला मुजफ्फरनगर के थाना सिसौली के गांव तितावी का धर्मेंद्र पुत्र हरपाल था। ट्रक मुरादाबाद रोड पर ढाबे के पास पहुंचा। इस दौरान चालक को झपकी आ गई इस कारण ट्रेलर सड़क से उतरकर एक ओर कच्ची जगह में चला गया। चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, तब तक आगे खड़े ट्रक से ट्रेलर जा टकराया। इस हादसे में ट्रेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चालक स्टेयरिंग के बीच में जा फंसा।जोरदार आवाज के बाद आसपास मौके पर मौजूद लोग में पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद भी चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका तो जेसीबी की मदद ली गई ।जिसके बाद भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब शव को बाहर निकाला जा सका। चालक टिंकू पुत्र महिपाल की मौके पर ही दबे रहने के कारण मौत हो गई। जबकि घायल परिचालक धर्मेंद्र पुत्र हरपाल को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा दिया। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद