जादूज ने शुरू किया भोजपुरी फ़िल्म फ़ेस्टिवल

Update: 2019-11-16 14:21 GMT

पिंडरा

पिंडरा में शुरू हुए वातानुकूलित मिनी थिएटर आर के जादूज में एक महीने तक भोजपुरी फ़िल्म फ़ेस्टिवल चलेगी । शनिवार को समाजसेवी व भाजपा नेता गुड्डु महाराज ने इसका शुभारंभ किया । इस अवसर पर आसपास के कई इलाक़े के ग्राम प्रधान व स्थानीय लोग मौजूद रहे । आर के जादूज के राहुल नेहरा व तरुण सिंह रावत ने बताया की इस एक महीने में इस साल की कई सुपर हिट फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा । जिनमे निरहुआ , खेसारी लाल , पवन सिंह , रितेश पांडे , प्रदीप पांडे चिंटू जैसे बड़े कलाकारों की फ़िल्मे भी शामिल हैं । उन्होंने बताया कि जल्द ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में 6 और मिनी थिएटर शुरू हो रहा है बताते चलें कि जादूज ने उत्तर प्रदेश में तहसील स्तर पर वातानुकूलित मिनी थिएटर के निर्माण का निर्णय लिया था। जिसके तहत कई तहसील में सिनेमा हाल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है । इसी क्रम में पिंडरा तहसील के पिंडरा में जादू मिनी सिनेमा हाल में फ़िल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई।जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ रही।

रिपोर्टर:-दीपक कुमार सिंह

Similar News