अली सोहराब को गिरफ्तार कर UPP ने दिया बड़ा सन्देश समाज में घृणा फैलाने वालों की जगह जेल में है

Update: 2019-11-16 11:33 GMT

नई दिल्ली, 16 नवंबर: समाज में घृणा फैलाने वाले , सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने वाला अली सोहराब को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये वही अली सोहराब है जो ट्विटर पर काकावाणी के नाम से जाना जाता है। ट्विटर बॉयो में अली सोहराब खुद को एक डरा हुआ पत्रकार बताता है।

उल्लेखनीय है की लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े गोली मारकर ह्त्या कर दी गई थी, कमलेश तिवारी की ह्त्या के बाद अली सोहराब ने ख़ुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था। ट्वीट में अली सोहराब ने लिखा था दिवाली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं।  

बताया जा रहा है की माहौल खराब करने वाले अली सोहराब को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है। अभी उन्हें नंदनगरी पुलिस स्टेशन में रखा गया है।


Similar News