जीआर एकेडमी में बाल मेले में बच्चों को बताया शिक्षा का महत्व

Update: 2019-11-14 11:26 GMT

बाल मेला के आयोजन से बच्चों का कौशल बढ़ता हैः प्रवीण त्रिपाठी

जिला मुख्‍यालय के बगल में देवडाड़ में स्थित जीआर एकेडमी में बाल मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रबन्‍ध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि बाल मेला के आयोजन से बच्चों का कौशल बढ़ता है। इस तरह के मेले का बार-बार आयोजन कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उसमें शामिल कराने का प्रयास होना चाहिए। स्कूली बच्चों ने बाल मेले का जमकर आनंद लिया। इस दौरान बच्‍चों ने प्रधानाचार्य जमाल अहमद के निर्देशन में स्‍टाल लगाए तथा बाजार व व्‍यापार की वा‍रीकियों को समझा। वहीं विभिन्‍न गेम्‍स भी लगाए गए। संरक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने गेम खेलकर बच्‍चों के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। इस दौरान एकेडमी के शिक्षक इस अवसर पर प्रबन्‍धक प्रिंस त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य अवनीश धर दूबे, रविराज गुप्‍ता, अजय मिश्रा तथा अन्‍य लोग उपस्थित रहे।

Similar News