आठ बीघा भूमि पर अवैध रूप से हो रही थी प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

Update: 2025-08-27 14:41 GMT

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में एटा रोड पर बिना नक्शा पास कराए बस रही अवैध कालोनी पर बुधवार दोपहर 12 बजे फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (विप्रा) का बुलडोजर चला। विभागीय अधिकारियों ने जेसीबी से प्लाटिंग करने के लिए बना कमरा, प्लाटों की नींव, सड़क सहित अन्य निर्माण का ध्वस्त करा दिया। इससे कालोनाइजरों में अफरा-तफरी मची रही।

विप्रा सीमा में टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद से सिरसागंज तक हाईवे और मुख्य मार्गों के सहारे तमाम अवैध कालोनियां बस रही हैं। शासन की सख्ती के बाद विप्रा द्वारा बिना नक्शा पास कराए बस रही अवैध कालोनियों को चिह्नित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। विप्रा उपाध्यक्ष ऋषि राज के निर्देश पर बुधवार को टीम शिकोहाबाद में एटा रोड पर जैन कोल्ड स्टोरेज के निकट पहुंची। इसके बाद विप्रा अधिकारियों ने अवैध कालोनी में कराए निर्माण का ध्वस्तीकरण शुरू करा दिया।


सहायक अभियंता राकेश गौतम ने बताया ने बताया कि एटा रोड पर योगेश जैन द्वारा आठ बीघा भूमि पर सीसी रोड बनाकर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इस मामले में वाद दायर होने के बाद उपाध्यक्ष द्वारा ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए गए थे। पुलिस फोर्स के साथ भूमि पर बना कमरा, प्लाटों की नींब और सड़क का ध्वस्तीकरण कराया गया है। बिना नक्शा पास कराए बसने वाली कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की निरंतर कार्रवाई चलती रहेगी। मौके पर सहायक अभियंता अकरम खान, जेई प्रदीप कुमार, धनेश कुमार, बेअंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Similar News