अंबेडकरनगर : बाइक में टक्कर मारने के बाद बोनट पर गिरे युवक को लेकर 100 मीटर तक दौड़ाई कार, मौत

Update: 2025-08-27 14:42 GMT

अंबेडकरनगर में एक कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। एक युवक कार के बोनट पर गिरा। चालक महिला ने इसी हालत में करीब 100 मीटर तक कार दौड़ा दी। युवक की मौत हो गई।अहिरौली के बैजपुर निवासी प्रमोद कुमार (35) व उसके भतीजे मोहित बुधवार दोपहर बाइक से ससुराल से वापस लौटते समय कार से टकरा गए। हादसे के बाद प्रमोद बाइक से उछलकर कार के बोनट पर जा गिरे, लेकिन चालक महिला ने कार रोकने के बजाए करीब 100 मीटर तक और दौड़ा दी।

इसके बाद सुनसान जगह देखकर महिला मौके से भाग गई। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जब तक दोनों को अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक प्रमोद की मौत हो चुकी थी और मोहित को गंभीर चोट आई। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू की है।

पिता भगवानदीन के मुताबिक उनका बेटा प्रमोद राजगीर था। वह बुधवार की सुबह अपनी ससुराल मौहरिया खानपुर अपने भतीजे मोहित (16) के साथ गया था। दोपहर दो बजे के करीब ससुराल से निकले थे। प्रमोद बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे थे। अकबरपुर के पहितीपुर मार्ग के धर्मा मुबारकपुर के पास सुल्तानपुर की तरफ से रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान प्रमोद के सिर व सीने में गंभीर चोट आ गई और वह कार के बोनट पर जा गिरे।

महिला चालक ने हादसे के बाद भी कार को रफ्तार में भगाया। जब तक कार रुकती तब तक प्रमोद की मौत हो चुकी थी, जबकि मोहित को कटेहरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

Similar News