सिपाहियों की लापरवाही से मेडिकल कालेज की ICU से भागा कैदी

Update: 2019-11-14 05:46 GMT

मेरठ,  । सुरक्षा में तैनात सिपाहियों की लापरवाही से मेडिकल कालेज की आइसीयू से मुरादाबाद जिले का कैदी फरार हो गया। पुलिस ने उसे काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसकी तलाश के लिए कई टीम लगाई हैं। सम्भल के चंदौसी थानाक्षेत्र के गांव मौलागढ़ निवासी कमल पुत्र महराज सिंह को 2013 में गैर इरादतन हत्या के आरोप में बनियाठेर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हाल में कोर्ट ने उसे 10 साल की सजा सुनाई थी। मंगलवार को मुरादाबाद पुलिस उसे लेकर लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज पहुंची। डॉक्टरों को बताया कि उसे पीलिया है और लीवर खराब हो चुका है। डाक्टरों ने इमरजेंसी में भर्ती कर लिया। बुधवार सुबह आइसीयू में शिफ्ट किया गया।

सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी हिरासत में

मुरादाबाद पुलिस ने कमल की सुरक्षा में सिपाही रतन सिंह, कृष्ण कुमार और सुरेंद्र मथुरिया को लगाया था। पुलिस के मुताबिक, कमल को आइसीयू में शिफ्ट करने के बाद दो सिपाही अपने घर लौट गए, जबकि तीसरा बाहर निकलकर फोन पर व्यस्त हो गया। इसी बीच शाम तीन बजे कमल आइसीयू से निकल गया। करीब पांच घंटे तक तीनों सिपाहियों ने कैदी को खुद ही तलाशा। सुराग नहीं लगने पर मेडिकल पुलिस को सूचना दी। वहीं कैदी कमल की सुरक्षा में लगे तीनों पुलिसकर्मियों को मेडिकल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कैदी को तलाशने के लिए पुलिस की दो टीम रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लगाई हैं। उसके घर और रिश्तेदारी में भी पड़ताल की जा रही है। फरारी के समय तीनों पुलिसकर्मी कहां थे, इसकी जांच कर रिपोर्ट सम्भल के कप्तान को भेजी जाएगी।

- हरिमोहन, सीओ सिविल लाइन 

Similar News