कौशांबी के पिपरी कोतवाली के चिरला मंजुफ्ता गांव में मंगलवार सुबह 10 बजे घर के अंदर लीकेज सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके में एक महिला समेत कुल पांच लोग घायल हो गए व समूचा मकान ध्वस्त हो गया। चिरला मंजुफ्ता गांव के प्रसून सिंह (50) पुत्र रामचंद्र सिंह प्रयागराज में सेल्स विभाग में नौकरी करते हैं।
बुधवार सुबह उनकी पत्नी सुनैना देवी (45) रसोई में खाना बना रही थीं। तभी सिलेंडर में लीकेज के कारण आग जलने लगी। आग देख घर मे भगदड़ मच गई। तभी पड़ोस के प्रसून सिंह के बड़े बेटे धर्मेंद्र व उनका एक पड़ोसी शुग्गन सिलेंडर की आग बुझा कर उसे बाहर फेंकने ले गए। इस बीच सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया।
धमाका इतना भयंकर था कि पक्का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। धमाके की चपेट में आये प्रसून सिंह, उसकी पत्नी सुनैना, पुत्र धर्मेंद्र (22) व जितेंद्र (20) के साथ मदद करने आया उनका पड़ोसी शुग्गन पुत्र लल्लू सिंह बुरी तरह झुलस गए। धमाके का शोर सुन मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना देकर घायलों को तत्काल अस्पताल ले गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर घायलों से मिलने अस्पताल चली गयी। घायलों में एक ही परिवार के चार लोगों का एसआरएन अस्पताल व एक अन्य का झलवा स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। फिलहाल शुग्गन व धर्मेंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ धमाके के बाद पूरे गांव में खौफ का माहौल है।