सिपाही को रौंदकर रेलिंग तोड़ता हुआ कंटेनर गांधी पार्क में घुसा, एक सिपाही की मौत, दूसरा बाल बाल बचा
बिलारी। नगर में गांधी पार्क चौराहे पर बाइक पर सवार तीन युवकों को बचाने की कोशिश में कंटेनर बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी लेपर्ड पुलिस टीम की बाइक को रौंदता हुआ रेलिंग तोड़कर गांधी पार्क में जा घुसा। हादसे में 29 वर्षीय राजीव कुमार नामक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी सिपाही आशुतोष बाल-बाल बच गया। पुलिस ने ट्रक चालक फिरोज आलम पुत्र जाहिद निवासी ग्राम हरियाना थाना कुंदरकी और हेल्पर शाहिद पुत्र मसरूर निवासी ग्राम डींगरपुर थाना मैनाठेर को मौके पर पकड़ लिया। सिपाही को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना रात पौने दस बजे की है। लेपर्ड बाइक पर जिला बागपत के थाना बड़ोत के गांव मलकपुर निवासी राजीव पुत्र इंद्रपाल व जिला शाहजहांपुर के थाना अल्लागंज के गांव गढ़ी औरंगाबाद निवासी आशुतोष पुत्र रामपाल गश्त के बाद में गांधी मूर्ति तिराहे पर रुके थे। इसी बीच बाइक से आशुतोष उत्तरकर एक और चला गया और राजीव वाइफ को सड़क किनारे खड़ा कर ही रहा था कि हादसे का शिकार हो गया इस प्रकार कुछ सेकंडों के अंतर ने हीं आशुतोष की जान बचा दी जबकि राजीव मौत का शिकार हो गया। बताया कि मुरादाबाद दिशा से चंदौसी की ओर जा रहा एक कंटेनर गांधी चौराहे पर बाइक पर सवार तीन लोगों को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर दूसरी साइड में खड़े लेपर्ड की बाइक की ओर मुड़ गया, कुछ ही पलों में बड़ा हादसा हो गया और सरकारी बाइक अपाचे कंटेनर के नीचे आकर चकनाचूर हो गई जबकि राजीव नामक सिपाही मौत के मुंह चला गया। चौराहे पर तैनात पुलिस पिकेट ने लोगों की मदद से उसे बमुश्किल बाहर निकाला। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी और पूरा स्टाफ घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। हादसे में बाल-बाल बचे सिपाही आशुतोष का कहना है कि वह कुछ ही सेकंड के अंतराल में बाइक से उतर कर चंद कदम ही गया कि इसी दौरान ट्रक ने राजीव को रौंद दिया। परिवार के लोगों को फोन पर हादसे सूचना दी। वह 2011 बैच का सिपाही था और पिछले दो साल से बिलारी कोतवाली में तैनात था, वर्तमान में लेपर्ड पर ड्यूटी थी। घटना के काफी देर बाद तक मौके पर भीड़ जमी रही और तमाम लोग अपने मोबाइल फोन में घटनास्थल की वीडियो बनाते देखे गए भीड़ को कई बार वहां मौजूद पुलिस द्वारा हटाया भी गया।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद