मेरठ : टोलप्लाज़ा पर गुंडागर्दी, सेना के जवान और भाई को बेरहमी से पीटा

Update: 2025-08-18 05:15 GMT

मेरठ : जिले के एक टोलप्लाज़ा पर दबंगई और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां तैनात सेना के एक जवान और उसके भाई को टोलकर्मियों और गुंडों ने बेरहमी से पीट दिया। घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मामूली कहासुनी के बाद टोलकर्मियों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और देखते ही देखते दोनों भाइयों पर हमला कर दिया गया। घटना में जवान और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। टोलप्लाज़ा पर हुई इस गुंडागर्दी से आम जनता में भी आक्रोश है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


Similar News