बच्चों के बीच प्रतियोगिता एवं उपहार वितरण कर मनाया आजादी का महापर्व
अनवार खाँ मोनू
बहराइच।
रोटरी क्लब बहराइच की ओर से ग्राम हिमरिया में चलाए जा रहे समाजसेवी कार्यक्रमों के अंतर्गत 15 सिलाई मशीनों के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा रोटरी सेंटर हिमरिया (लखनऊ रोड, आठवाँ किलोमीटर, मारुति एजेंसी के निकट) परिसर में एक भव्य एवं प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें निकटवर्ती गाँवों के लगभग पाँच सौ बच्चों तथा चालीस से अधिक रोटेरियन सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष कैलाश जालान एवं उनकी पत्नी श्रीमती कुसुम जालान द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। राष्ट्रगान के बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें बच्चों को साबुन, तौलिया और शैम्पू वितरित किए गए। इसके साथ ही बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार लड्डू, बिस्कुट, लइया, चना आदि से भरे उपहार-पैकेट वितरित किए गए, जिन्हें प्राप्त कर बच्चे अत्यंत प्रसन्न दिखे।
बच्चों की जानकारी बढ़ाने के उद्देश्य से रामायण, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। सही उत्तर देने वाले सभी बच्चों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के सदस्यों की विशेष भूमिका रही। अनिल गोयल, संध्या गोयल, सचिव रामेश्वर नाथ रस्तोगी, पुष्पा रस्तोगी, डॉक्टर एस.के. वर्मा, लता वर्मा, राजकुमार लोहिया, सरिता लोहिया, पदमा जालान, अनिल सिंघल, सुमित जिंदल, अमित अग्रवाल, नमन अग्रवाल, शाश्वत रस्तोगी, मुदित जालान, शिव रस्तोगी, दिनेश मंडोलिया, हिमांशु कंसल, महेश गुप्ता (मीडिया प्रभारी), आलोक कुमार रस्तोगी, सुशील ड्रोलिया, प्रदीप केडिया, सुनील केडिया, अतुल मातनहेलिया व उनकी पत्नी, रवि कोठारी, अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट, आशीष कंसल, परीक्षित महेश्वरी, डॉक्टर शिशिर अग्रवाल, डी.पी. सिंह, उमेश अग्रवाल एवं सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब द्वारा समाज कल्याण को समर्पित कई गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जा रही हैं। जिनमें ग्राम हिमरिया में महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना, बच्चों के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था, वृक्षारोपण अभियान तथा वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर, फिजियोथेरेपी एवं चिकित्सकीय परामर्श जैसी सेवाएँ शामिल हैं।