आर्मी जवान से बदसलूकी पर NHAI की सख्त कार्रवाई, टोल कंपनी पर ठोका ₹20 लाख का जुर्माना!

Update: 2025-08-18 15:08 GMT

मेरठ-करनाल हाईवे (NH-709A) स्थित भूनी टोल प्लाजा पर 17 अगस्त 2025 की रात जो कुछ हुआ, उसने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी गुस्से की लहर दौड़ा दी. सेना के जवान कपिल सिंह (कवाड़), जो ड्यूटी जॉइन करने श्रीनगर जा रहे थे, टोल कर्मियों की बर्बरता का शिकार हो गए.

कपिल अपने चचेरे भाई के साथ दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे. टोल प्लाजा पर लंबी कतार और समय की कमी को देखते हुए उन्होंने टोल स्टाफ से अनुरोध किया कि गाड़ी आगे बढ़ाने दी जाए, लेकिन बात इतनी बिगड़ी कि टोल कर्मियों ने जवान पर हमला कर दिया. न सिर्फ उन्हें पीटा गया, बल्कि पोल से बांधकर लाठी-डंडों से हमला किया गया. एक कर्मचारी ने तो ईंट तक उठाने की कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया. अब इस मामले में NHAI ने टोल कंपनी पर एक्शन लिया है.

NHAI ने दिखाई सख्ती

दरअसल, इस घटना को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बेहद गंभीरता से लिया है. टोल वसूलने वाली कंपनी धर्म सिंह एंड कंपनी पर NHAI ने ₹20 लाख का भारी जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही कंपनी के खिलाफ अनुबंध समाप्त करने और आगे किसी भी टोल प्रोजेक्ट की बोली में हिस्सा लेने से रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. NHAI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी अपने स्टाफ को नियंत्रित करने और अनुशासन बनाए रखने में विफल रही, जो स्पष्ट रूप से संविदा शर्तों का उल्लंघन है. प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

6 आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी से तलाश जारी

जैसे ही वीडियो सामने आया, स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. टोल प्लाजा पर प्रदर्शन हुआ और कुछ तोड़फोड़ की भी खबरें आईं. मेरठ पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए 4 से 6 लोगों को गिरफ्तार किया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाकी आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू किया. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Similar News