बलिया में दो वर्गों में हुई मारपीट में चार घायल और एक की मौत

Update: 2019-11-03 07:16 GMT

बलिया, । सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में शनिवार की देर शाम मोटरसाइकिल से धक्का लगने के बाद हुए दो समुदायों के विवाद में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के घर पर पहुंच हमला कर दिया। रात में हुए हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर पवन कुमार प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है।

थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी सोनू चौरसिया पुत्र लक्ष्मण चौरसिया काजीपुर बाजार में छठ माता की मूर्ति देखने के लिए गया था। इसी दौरान गांव के ही गोलू अंसारी पुत्र मुन्ना सिपाही बाइक लेकर गुजर रहा था। बाइक सोनू चौरसिया के पैर पर चढ़ गई जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद घटना की जानकारी गोलू अंसारी ने अपने परिजनों को दे दिया। इसके बाद परिजन लाठी डंडा लेकर सोनू चौरसिया के घर पहुंच गए और देखते ही देखते सोनू चौरसिया (20), गोविंद उर्फ मुन्ना (14), वीरेंद्र (23) पुत्र गण लक्ष्मण, मंजू (17) पुत्री लक्ष्मण, रामधारी चौरसिया (75) पुत्र इंदर चौरसिया घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने रामधारी को मृत घोषित कर दिया।

वही हादसे में अन्य घायलों का इलाज रविवार को भी जारी रहा। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी पवन कुमार प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया वही गांव में भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती कर दी गई। देर शाम घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने भी घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिजनों से पूछताछ किया एवं अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

काजीपुर गांव में दो सम्प्रदायों के बीच हुए मारपीट में मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। गांव के लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वही काजीपुर बाजार सहित घटनास्थल व वादी प्रतिवादी दोनों के घरों पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। सीओ सिकंदरपुर संजय कुमार सिंह मौके पर मौजूद होकर सभी गतिविधियों पर नजर जमाए हुए हैं, जबकि सुरक्षा कारणों से मौके पर कई थानों की फोर्स व दो कम्पनी पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई है ।

काजीपुर में हुई घटना में अगर मारपीट व हत्या में शामिल लोगों की बात की जाए तो ताजिया दफनाने के समय भी दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। उस समय भी एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर पर मारने के लिए आए थे लेकिन गांव के लोगों व इलाकाई पुलिस द्वारा मामले को हल करा दिया था। अगर उस समय ही पुलिस सक्रिय होकर मुकदमा दर्ज कर लेती तो शायद इस घटना से बचा जा सकता था ।

Similar News