आजमगढ़, । जिले में अलग अलग जगहों पर छठ पूजन के दौरान युवकों के डूबने से क्षेत्र में मातम की स्थिति है। पहली घटना देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है जहां पर पोखरे में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गई। काफी प्रयास के बाद मृतक के शव को पोखरे से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार की सुबह एक पोखरे में गांव की महिलाओं द्वारा छठ पूजा की जा रही थी। गांव के दर्जनों युवक पोखरे में इस दौरान स्नान कर रहे थे कि एक युवक डूबने लगा जिसको स्नान कर रहे अन्य साथियों ने बचाने का प्रयास किया परंतु वह डूब गया। घंटों प्रयास के बाद ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर जीयनपुर थाना क्षेत्र के बेरमा गांव का युवक तमसा नदी के किनारे छठ पर्व पर सुबह माता को अर्घ देने के उपरांत स्नान करते समय नदी की तेज धारा में डूब गया अभी भी युवक की तलाश की जा रही है। परिजनों के अनुसार विशाल प्रजापति पुत्र नंदलाल (19) मुंबई में प्राइवेट कंपनी में कार्य करता जो छठ पर्व पर अपनी माता की पूजा संपन्न कराने के लिए घर पर आया हुआ था। सुबह अपनी माता को दूध का अर्घ्य देने के पश्चात स्नान कर बाहर आ गया था। मित्र के बुलाने पर दोबारा स्नान करने नदी में चला गया और नदी की तेज धारा में डूब गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर जीयनपुर कोतवाल विमलेश मौर्य और क्षेत्राधिकारी सगड़ी सिद्धार्थ तोमर ने पहुंचकर पूछताछ की वहीं ग्रामीणों के द्वारा दिन चढ़ने तक ढूंढने का कार्य जारी है। विशाल प्रजापति के पिता नंद लाल प्रजापति सऊदी में नौकरी करते हैं वही विशाल अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वहीं हादसे के बाद माता सुनीता प्रजापति का रो-रो कर बुरा हाल था अन्य परिजन वह गांव में कोहराम मच गया मौके पर सैकड़ों की संख्या में नदी किनारे लोग जुट गए।
जबकि सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव के समीप चार युवक नाव से छठ पूजा देख रहे थे। अचानक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चारों युवक नदी में डूबने लगे। गोताखोरों की मदद से तीन युवकों को बाहर निकाला गया लेकिन शहर कोतवाली के मुकेरीगंज निवासी 14 वर्षीय गिरीश गुप्ता उर्फ प्रिंस लापता हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
वहीं चौथी घटना जीयनपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित कोइरियापार पोखरे पर हुई जहां छठ पूजा के दौरान चचेरी बहन के साथ अर्घ्य देने आए युवक का शव पांच घंटे बाद गोताखोरों ने ढूंढ निकाला। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के झूसी निवासी प्रदीप (22) पुत्र रामचंद्र अपनी चचेरी बहन सुनीता पत्नी धर्मेंद्र जीयनपुर कस्बे में छठ पर्व पर अर्घ्य देने के लिए आया हुआ था। सुबह करीब 6.30 बजे अर्घ्य देने के पश्चात पोखरे में स्नान करने के दौरान डूब गया। कड़ी मशक्कत के उपरांत अजमतगढ़ के मछुआरों ने उसके शव को तालाब में खोजा। मृतक प्रदीप तीन भाइयों में सबसे छोटा था।