उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की मंडलीय कार्यकारिणी का हुआ चुनाव

Update: 2019-11-02 14:22 GMT

राजबहादुर सिंह बने अध्यक्ष व महामंत्री बने हिरेंद्र कुमार

बिलारी। नगर के स्टेशन रोड स्थित बृज रतन बैंकट हॉल में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अधिवेशन में मंडल के कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें एक बार पुनः राजबहादुर सिंह को मंडल अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में अन्य पदों का का भी गठन किया गया। भारी तादाद में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।इस बीच शिक्षकों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई ।

शनिवार को हुए मंडलीय चुनाव के दौरान चुनाव अधिकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव पाठक, बरैली मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह मौजूद रहे। चुनाव के दौरान अनेकों दावेदार सामने आए। सबसे पहले नामांकन प्रक्रिया हुई। नामांकन प्रक्रिया के बाद में नामांकन की जांच हुई। इसके बाद बिलारी से उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर के सहायक अध्यापक राज बहादुर सिंह को मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं उपाध्यक्ष मुरादाबाद के खदाना के सहायक अध्यापक जबर सिंह, बहजोई के नरोदा विद्यालय के डॉक्टर शालू गुप्ता, बिजनौर के जाफराबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक दीपक कुमार ,अमरोहा के बहलोलपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक टीकम सिंह, बिजनौर के रुस्तमपुर ढाकी के सहायक अध्यापक नितिन कुमार को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बिजनौर के गांव वन्हेडी के सहायक अध्यापक धीरेंद्र कुमार को महामंत्री, अमरोहा के बुढ़ानपुर माफी के पुष्पेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष, रामपुर के हरैया के सहायक अध्यापक राम किशोर पांडे को मंत्री, बिजनौर के हीयवाली के सहायक अध्यापक सचिन कुमार को संयुक्त मंत्री, बिजनौर के ही अलीपुर के सुभाष चंद्र, संभल के सहरिया गांव के सहायक अध्यापक रिजवान हुसैन को संयुक्त मंत्री मनोनीत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जगत नारायण शर्मा के अलावा भारी तादाद में शिक्षक मौजूद रहे। संचालन मास्टर सरजू सिंह ने किया।

. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News