मैनपुरी के हीरो भैया पर फिल्माया गया गाना हुआ हिट

Update: 2019-11-02 09:17 GMT

ऑफिसर अर्जुन सिंह आईपीएस फ़िल्म में मैनपुरी के सतेंद्र यादव ने दिखाया जलवा

मैनपुरी। कुछ ही दिन पहले प्रदर्शित हुई हिंदी फ़िल्म "ऑफ़िसर अर्जुन सिंह आईपीएस" का गाना हुआ सुपरहिट । मैनपुरी जनपद के मूल निवासी एवम हिंदी फिल्म "जिला कंन्नौज" में युवा मुख्यमंत्री की भूमिका निभाने वाले फ़िल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया पर मैनपुरी में ही फिल्माया गया गाना "धत्त तेरे की ऐसी की तैसी" हिट हो गया है । आजकल टीवी और शोशल मीडिया पर यह गाना खूब वायरल हो रहा है , गाने के बोल "धत्त तेरे की ऐसी की तैसी" जिसमे अभिनेता सतेंद्र सिंह उर्फ हीरो भैया गॉव-गॉव से नेताओ की जमकर धुलाई करके व उन्हें खदेड़ते नजर आ रहे है । यह गाना 18 अक्टूबर को प्रदर्शित हुई हिंदी फिल्म "ऑफिसर अर्जुन सिंह आईपीएस" का है , जिसमे मुख्य भूमिका में अभिनेता प्रियांशु चटर्जी व मुख्य नायिका के रूप में नजर आई दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्द अभिनेत्री राइलक्ष्मी, एवम अन्य कई महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएं दिग्गज कलाकार गोविंद नामदेव , विजय राज , दीपराज राणा व अन्य , फ़िल्म के निर्माता लक्ष्मी नारायण पांडे है एवम निर्देशक अरशद सिद्धिकी है । फ़िल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमे पुलिस व नेताओ के बीच की बारीकियों को बखूबी दर्शाया गया है । आईपीएस अफसर अर्जुन सिंह की भूमिका निभा रहे प्रियांशु चटर्जी की यह सबसे अलग हटकर फ़िल्म है जिसमें वो एक एंग्री यंगमैन के रूप में नजर आए, फ़िल्म का सबसे खास गाना जिसमे नेताओ व जनता के बीच घट रही घटनाओं को दर्शाया गया है यह गाना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के मूल निवासी अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया के ऊपर फिल्माया गया है । हीरो भैया इससे पहले कई हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके है । जिसमे "इंतकाम the परफेक्ट गेम" उनकी पहली फ़िल्म थी जिस फ़िल्म में उन्होने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी , हीरो भैया ने हिंदी फिल्म "जिला कंन्नौज" उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई है जिसे लोगो ने खूब पसंद किया , फ़िल्म "एक तेरा साथ" में भी हीरो भैया मेहमान कलाकार के रूप में नजर आए । हिंदी फिल्म "रायफलगंज" में हीरो भैया क्रांतिकारी सुखदेव की भूमिका में नजर आएंगे । हीरो भैया कई धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके है । उन्हें सहारा टीवी पर प्रसारित धारावाहिक "चाचा चौधरी" व स्टार प्लस पर प्रसारित "शरारत" से घर घर मे लोकप्रियता हासिल हुई । सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया भारत के कई राज्यो में जन समस्या मेला लगाकर जनता की शिकायतों को सरकार व मुख्यमंत्री तक पहुचाते है जिसमे पीड़ित , शोषित वर्ग की जनता की समस्याओं को निस्तारण कराए जाने की पहल की जाती है हीरो भैया इस संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष है । हीरो भैया जल्द ही फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे है । उनकी कंपनी का नाम "श्रीविघ्नहर्ता एंटरटेनमेंट" एवम "यादव ब्रोदर्स" है जिसके बैनर तले जल्द ही एक फ़िल्म का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जसमे स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा ।

Full View

Similar News