वाराणसी. उत्तर प्रदेश में पुलिसिया रुतबे के किस्से अक्सर आप सुनते हैं देखते भी रहे होंगे. वाराणसी (Varanasi) में ये रुतबा छठ (Chhath Puja) महापर्व में भी देखने को मिला है. पूजा करने की जगह रिजर्व करने के लिए पुलिस के इन दबंगकर्मियों ने 2 दिन पहले अपना नाम और पुलिस का रुतबा घाट पर छाप डाला. जी हां, वाराणसी में शास्त्री घाट की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां जगह-जगह लिखकर दरोगा, क्राइम ब्रांच आदि लिखकर छोड़ दिया गया है. माना जा रहा है कि ऐसा पूजा करने के लिए जगह कब्जाने के उद्देश्य से किया गया है.
यूपी के डीजीपी लाख कोशिशें कर रही हैं कि पुलिस पब्लिक फ्रेंडली बन जाए लेकिन पुलिस है कि वो मानने को तैयार नहीं है. आज भी वर्दी का रौब कई पुलिसकर्मियों के सिर चढ़कर बोलता है. कभी सड़क पर गाड़ी खड़ी करने तो कभी नो व्हीकिल जोन में फर्राटा भरते पुलिसकर्मी, जहां देखो पुलिसवाले ही पब्लिक फ्रेंडली स्कीम को फेल करते नजर आ जाते हैं.
पूजा में भी झेलनी होगी पुलिसिया धौंस?
लोगों में चर्चा है कि अब क्या पूजा पाठ में भी पुलिसिया धौंस झेलनी होगी? छठ पूजा पर क्राइम ब्रांच का ये रुतबा दिखाने की क्या जरूरत है? वैसे घाट पर अन्य पुलिसकर्मियों ने भी कुछ तरह लिखकर रुतबा दिखाने की कोशिश की है कि यहां पूजा करना सिर्फ उनका पुलिसिया हक है. इनमें दरोगा, सीआईडी, क्राइम ब्रांच शामिल हैं.
बेदी छेकने का रिवाज लेकिन नाम लिखने का वाकया पहली बार
बता दें इस घाट पर पूजा के लिए बेदी बनाकर छेकने का रिवाज है लेकिन नाम लिखकर जगह पर कब्जा करने का ये पहली बार सामने आया है. घाट समिति सदस्य अनिल सिंह बताते हैं कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है. दूसरी ओर जो स्थानीय लोग हैं, उनमें इस बात को लेकर खासा आक्रोश है.