सुलतानपुर : जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच की मौत, एक गंभीर

Update: 2019-11-01 13:10 GMT

सुलतानपुर, । दोस्तपुर थाना क्षेत्र में शौचालय के टैंक में काम कर रहे छह मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। आननफानन सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

ग्राम कटघरा पट्टी थाना दोस्तपुर में रामतीरथ पुत्र धनेश्वर निषाद के पुराने सीवर टैंक के पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां गैस पाइप नहीं होने की वजह से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे छह मजदूर बेहोश होकर सीवर टैंक में गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत उन्‍हेे दोस्‍तपुर स सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में इलाज के दौरान पांच व्यक्तियों की मौत हो गई, जबक‍ि एक का उपचार हो रहा है ।

इनकी गई जान

जहरीली गैस से कटघरा पट्टी थाना दोस्तपुर सुलतानपुर के न‍िवासी राजेश निषाद पुत्र राम तीरथ उम्र 32 वर्ष, अशोक निषाद पुत्र जीव लोकन उम्र 40 वर्ष, रविन्द्र निषाद पुत्र बचई उम्र 25 वर्ष, मो0 शरीफ पुत्र अली बक्श उम्र 52 वर्ष तथा सुरुवारपुर थाना महरुवा जनपद अम्बेडकरनगर न‍िवासी राम किशन पुत्र बब्बू निषाद उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई। वहींं कटघरा पट्टी थाना दोस्तपुर सुलतानपुर न‍िवासी विनोद निषाद पुत्र निर्मल उम्र 22 वर्ष की हालत गंंभीर हैैै।

Similar News