वाराणसी/राजातालाब
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गंगापुर इंटर कॉलेज में शिक्षक और छात्रों ने उन्हें याद किया और चित्र पर माल्यार्पण कर एकता के लिए दौड़ लगाई। विद्यालय परिसर में इस दौरान पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। वक्ताओं ने उन्हें राष्ट्र का सजग प्रहरी बताया।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे रामदेव सिंह के पुत्र हृदय नारायण सिंह ने कहा कि पटेल जी भारत के रियासतों को देश में विलाय कराने का काम किया। इस दौरान छात्रों ने एकता के लिए दौड़ भी लगाई छात्र एकता दौड़ में प्रधानाचार्य डॉ श्री प्रकाश सिंह, डॉक्टर अरुण सिंह, आनंद सिंह, प्रणय सिंह, राजेश सिंह, लाल बहादुर सिंह, शीतला प्रसाद, हरिकेश प्रसाद, राममूर्ति ,प्रवीण, संदीप, रमाशंकर शास्त्री, छात्र यासीन खान, नित्यानंद गिरी, नेहा यादव, उमरा, शालिनी विश्वकर्मा, पायल विश्वकर्मा, गुड़िया यादव, नेहा यादव, गुलअफशा बानो, सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।
रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी