आजमगढ़ में ट्रक और टाटा सफारी में टक्कर के बाद तीन लोगों की मौत, चार गंभीर
आजमगढ़, । कंधरापुर थाने के समीप गुरुवार की दोपहर टाटा सफारी एसयूवी और आजमगढ़ से जा रहे ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि हादसे में चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है।