बागपत: टीकरी चौकी पर सिपाही ने सर्विस रिवाल्‍वर से गोली मारकर की आत्महत्या

Update: 2019-10-31 07:38 GMT

बागपत,  । बागपत दोघट थाने की कस्बा टीकरी चौकी पर तैनात सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर दी। उसने यह घटना चौकी इंचार्ज की सर्विस रिवाल्वर से की है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह है मामला

टीकरी चौकी के प्रभारी एसआइ भगवत सिंह और कांस्टेबल सतवीर सिंह गुरुवार सुबह करीब नौ बजे चौकी के बाहर खाना खा रहे थे। बताया जाता है कि कांस्टेबल प्रवीण कुमार अपना खाना लेकर चौकी के अंदर कमरे में गया। थोड़ी देर बाद ही कमरे में दो गोली चलने की आवाज हुई। चौकी प्रभारी भगवत सिंह और कांस्टेबल सतवीर सिंह कमरे में पहुंचे तो उनको प्रवीण कुमार का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। उसके हाथ में भगवत सिंह की सर्विस रिवाल्वर मिली। यह देख पुलिसकर्मियों ने कमरे के दरवाजे बंद कर दिए और पुलिस अफसरों को घटना की सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव और एएसपी अनिल सिंह सिसौदिया ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उधर एएसपी का कहना है कि कांस्टेबल ने आत्महत्या क्यो की? इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

अमरोहा का था कांस्टेबल प्रवीण

प्रवीण कुमार अमरोहा जनपद के गांव तरारा का रहने वाला था और वर्ष 2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था।प्रवीण ने परिजनों से फोन पर की थी बात

प्रवीण कुमार ने अपने परिजनों से बुधवार रात फोन पर अच्छी तरह बाते की थी और दो-चार दिन में छुट्टी लेकर घर आने के लिए बोला था।

Similar News